बलौदाबाज़ार: बलौदाबाजार में कलेक्टर दीपक सोनी ने दिव्यांग रतन लाल को मोटराइज्ड ट्राईसिकल प्रदान किया
कलेक्टर दीपक सोनी ने आज मंगलवार को समाज कल्याण विभाग के माध्यम से कलेक्ट्रेड परिषर में दिव्यांग रतन लाल टंडन को मोटराईज्ड ट्राई सिकल प्रदान किया। रतन लाल ने ट्राईसिकल मिलने पर कलेक्टर व शासन - प्रशासन को धन्यवाद दिया।बता दे सेम्हराडीह निवासी रतन लाल टंडन लगभग 80 प्रतिशत दिव्यांग है जिससे उसे चलने- फिरने में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता है।रतन लाल ने बताया