गभाना: गभाना सीएचसी पर पीएम मोदी के जन्मदिवस पर स्वास्थ्य व रक्तदान शिविर का आयोजन, एक्सरे मशीन का हुआ शुभारंभ
गभाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार को सुबह दस बजे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर स्वास्थ्य और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह लाला ने फीता काटकर किया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में एलईडी पर प्रधानमंत्री के उद्बोधन का सजीव प्रसारण भी उपस्थित लोगों ने देखा।