जांजगीर: दशहरा पर्व पर नैला के दुर्गा पंडाल में श्रद्धालुओं की भीड़, 35 फीट की दुर्गा प्रतिमा और 140 फीट की
दशहरा पर्व में जांजगीर के नैला में म्यांमार के श्वेत मंदिर की तर्ज पर पंडाल और अंदर में शीश महल की तर्ज पर सजावट कर 140 फीट ऊंचा पंडाल बनाया गया है. वहीं 35 फीट की दुर्गा प्रतिमा कमल फूल पर विराजित है. जिसे देखने दूर दूर से श्रद्धालु पहुंच रहे है और काफी भिंड जुट रही है। गौरतलब है कि पिछले 42 बरसों से नैला में दुर्गा उत्सव मनाया जा रहा है और पिछले 20 साल।