चरखी दादरी: सीआईए स्टाफ चरखी दादरी पुलिस ने मंडोली पुल से अवैध हथियार के साथ युवक को किया गिरफ्तार, देशी पिस्तौल व कारतूस बरामद
चरखी दादरी पुलिस प्रवक्ता ने आज सोमवार को सायं 5 बजे जानकारी देते हुए बताया कि CIA स्टाफ चरखी दादरी ने गांव भागवी निवासी युवक को अवैध पिस्तौल व कारतूस के साथ गांव मंदोली पुल के नीचे गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । मामले की जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता योगेश कुमार ने बताया कि पुलिस की टीम गस्त पड़ताल के लिए गांव आदमपुर बस अडडा मौजुद थी।