आरा: शहर के कई क्षेत्रों में कल नहीं रहेगी बिजली, जेल रोड के आसपास 5 घंटे कटेगी बिजली, जबकि फीडर 3 एक घंटे
Arrah, Bhojpur | Sep 22, 2025 शहर के कई क्षेत्रों में मंगलवार को बिजली गायब रहेगी। जेल रोड, डाबर गली, महाजन टोली, गोपाली चौक इत्यादि मोहल्ले में रात के 10 बजे से लेकर 3 बजे तक बिजली गायब रहेगी। जबकि फीडर संख्या 3 के चंदवा, रामनगर, गिरिजा मोड इत्यादि मोहल्ले में सुबह 11 से दोपहर 12 तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। बिजली विभाग के द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी गई।