सहावर: बसई गांव के एक बाग में जुआ खेलते हुए चार जुआरी गिरफ्तार, ₹1470 बरामद
जनपद कासगंज की थाना सहावर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए बसई गांव से एक बाग में जुआ खेलते हुए चार जुआरी गिरफ्तार किये हैं ,गिरफ्तार किए गए जुआरियो के पास 1470 रुपये के साथ ताश की गढ्ढी भी बरामद की गई है ,पुलिस ने यह जानकारी आज बुधवार को पांच बजे प्रेसनोट जारी कर मीडिया को दी है।