टिब्बी: हिंदी दिवस पर डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने टिब्बी क्षेत्र की इंदू और स्नेहा को किया सम्मानित
हिन्दी दिवस में जयपुर में रविवार को भाषा एवं पुस्तकालय विभाग ,राजस्थान की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में प्रदेश के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा द्वारा टिब्बी क्षेत्र की बेटी इंदू कुमारी पुत्री मांगीलाल व स्नेहा रानी पुत्री पवन कुमार को सम्मानित किया गया ।सिलवाला खुर्द के चौधरी चिल्ड्रन उमावि के निदेशक अब्दुल खालिक अशरफी ने यह जानकारी दी।