पोटका: रसुनचोपा चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान लाखों रुपये जब्त किए गए
घाटशिला उपचुनाव को लेकर हाता–तिरिंग एनएच-220 पर रसुनचोपा चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान एक बड़ी कार्रवाई की. जांच टीम ने एक कार से 4.49 लाख रुपये नकद बरामद किये. यह रकम ओडिशा के चांदीखोल निवासी एसके साजिद अली द्वारा जमशेदपुर ले जायी जा रही थी. दंडाधिकारी की मौजूदगी में नकद राशि को जब्त कर लिया गया.