सोमवार की शाम 4 बजे मिली जानकारी के मुताबिक थाना गढ़ीपुख्ता पुलिस ने आपरेशन सवेरा के तहत क्षेत्र के गांव धनैना में चौपाल लगाई। इस दौरान ग्रामीणों को नशा मुक्ति के लिए जागरूक किया। चौपाल में महिलाओं, युवाओं और ग्रामीणों की सहभागिता रही। इस दौरान बताया गया कि मादक पदार्थ न केवल स्वास्थ्य को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाते हैं, बल्कि सामाजिक पतन भी करते हैं।