कसडोल: चांटीपाली के ग्रामीण नगर पंचायत की लापरवाही का भुगत रहे हैं, कूड़ा-कचरा की गंदगी से हालत खराब
आज 5 नवम्बर दिन बुधवार को समय 4 बजे कसडोल नगर पंचायत के द्वारा नगर के कूड़ा कचरा को चांटीपाली के सड़क किनारे कई महीनों से फेंका जा रहा इससे आस पास रहने वाले और सड़क से गुजरने वाले लोगों को दिक्कत हो रहा है पब्लिक ऐप लगातार इस मुद्दे को उठा रहा है मगर नगर पंचायत अध्यक्ष और नगर पंचायत के सीएमओ को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता जबकि आस पास के कई लोग गंभीर बीमारियों स