नेशनल हाईवे पर खड़ी कार बनी आग का गोला, शॉर्ट सर्किट से मची अफरातफरी <nis:link nis:type=tag nis:id=BreakingNews nis:value=BreakingNews nis:enabled=true nis:link/> <nis:link nis:type=tag nis:id=BastiNews nis:value=BastiNews nis:enabled=true nis:link/> <nis:link nis:type=tag nis:id=FireAccident nis:value=FireAccident nis:enabled=true nis:link/>
ब्रेकिंग बस्ती… नेशनल हाईवे पर खड़ी एक कार अचानक आग का गोला बन गई। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से कार में आग लगी, जिसके बाद हाईवे पर घंटों अफरातफरी का माहौल बना रहा। भयंकर लपटों ने देखते ही देखते पूरे वाहन को अपनी चपेट में ले लिया। स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद घटनास्थल पर पहुँची कई फायर ब्रिगेड की गाड़ियाँ। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। कार हीरो शो रूम के ठीक सामने, नेशनल हाईवे पर खड़ी थी। सूचना पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है।