बालाघाट: जिले के चर्चित हत्या व बाघ शिकार मामलों पर पूर्व सांसद ने की वार्ता, मुख्यमंत्री के कटंगी आगमन पर भी हुई चर्चा
जिले के विभिन्न चर्चित मामलों को लेकर सोमवार को दोपहर करीब 3:30 बजे स्थानीय सर्किट हाउस में पूर्व सांसद कंकर मुंजारे ने प्रेस वार्ता आयोजित की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आगामी 24 सितंबर को कटंगी आगमन पर घेराव करने की चेतावनी दी।