प्रखंड के ढेरुआ पंचायत अंतर्गत बेतौना गांव स्थित सामुदायिक भवन की स्थिति काफी जर्जर हो गई है। भवन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त अवस्था में है, जिससे इसका उपयोग करना अब असुरक्षित हो गया है। भवन की मरम्मत एवं पुनर्निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों में सरकार और संबंधित विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है। मौके पर बुधवार की दोपहर लगभग 01 बजे लोगों ने मरम्मत की मांग की।