थरथरी: डीहा गांव के पास दो बाइकों की टक्कर में चार लोग हुए घायल
हिलसा–नूरसराय पथ पर डिहा गांव के समीप मंगलवार को देर शाम साढ़े आठ बजे दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में बड़ी छरियारी निवासी शत्रुधन कुमार 30 वर्ष की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं बमपुर निवासी नीतिश व नीरज कुमार तथा बड़ी छरियारी निवासी पवन कुमार जख्मी हुए हैं। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।