फलोदी जिले के कानासर क्षेत्र मे पिकअप गाडीयो की आमने सामने भिड़ंत एक घायल। जानकारी के अनुसार कानासर गांव मे मेला समाप्त होने के बाद मेले में आयै व्यापारी अपना सामान पिकअप गाडी मे भरकर अपने घर की ओर जा रहे थे तभी बीच रास्ते में कानासर से सात किलोमीटर आगे बाप रोड पर अचानक सामने से आई एक अन्य पिकअप गाड़ी से जोरदार भिडत हो गई।