नई सराय मदरसा रहमतिया बागे रसूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मदरसा के नए मौहतमीम हजरत मौलाना मोहम्मद सज्जाद हुसैन बरकाती का चयन कर स्वागत किया गया। मदरसा की देखभाल की जिम्मेदारी इन्हें सौपी गई। अध्यक्षता मदरसा के सरपरसत मोहम्मद फारूक अली व संचालन मदरसा के सेक्रेटरी एजाज अहमद के द्वारा किया गया। इस अवसर पर अंजुमन कमेटी के सेक्रेटरी मोहम्म