गलियाकोट: चितरी में जागृति महिला सर्वांगीण सहकारी समिति लिमिटेड का भव्य शुभारंभ
चितरी में जागृति महिला सर्वांगीण सहकारी समिति लिमिटेड का भव्य शुभारंभ सागवाड़ा विधायक शंकरलाल डेंचा बोले – महिलाएं अपने आत्मबल से नई दिशा की ओर बढ़ रही हैं गलियाकोट ब्लॉक के चितरी गांव में सोमवार को जागृति महिला सर्वांगीण सहकारी समिति लिमिटेड का भव्य शुभारंभ उत्साहपूर्ण और गरिमामय माहौल में हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सागवाड़ा विधायक शंकरलाल डेंचा रहे,