निवाली: पलसुद पुलिस ने मंडी से केबल चुराने वाले 2 बदमाशों को पकड़ा, चोरी में इस्तेमाल बाइक भी ज़ब्त
Niwali, Barwani | Sep 23, 2025 पलसूद के निवाली रोड स्थित कृषि उपज मंडी परिसर में मोटर से केबल चुराने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। उनके पास से ₹70 हजार कीमती केबल और घटना में प्रयुक्त की गई बाइक भी जब्त की गई है। टीआई सुखलाल भंवर ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि स्वप्निल पिता मुन्नालाल वर्मा ने शिकायत कर बताया कि रविवार रात को अज्ञात बदमाश ट्यूबवेल की केबल और बाइक जप्त की गई।