बिरौल थाना क्षेत्र में झपटमार गिरोह फिर सक्रिय हो गया है। बुधवार दोपहर करीब 2:10 बजे अकबरपुर बेक की मीनू देवी से सुपौल बाजार स्थित स्टेट बैंक से निकाले गए 49 हजार रुपए बाइक सवार दो बदमाश छीनकर 17 नंबर रोड की ओर फरार हो गए। झोले में एटीएम, आधार व पासबुक भी थे। पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। थाना प्रभारी च