खुरई: बसाहारी में युवक की हत्या के सभी आरोपी गिरफ्तार, 2 खुरई न्यायालय में पेश, 2 नाबालिग किशोर न्यायालय सागर भेजे गए
बसाहारी में प्रमोद राजपूत की हत्या के4आरोपियों को खिमलासा पुलिस ने कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया था,सभी आरोपी बाघराज वार्ड सागर के हैं,प्रेम नट और नरेश नट को खुरई न्यायालय में सोमवार शाम 4 बजे पेश किया गया जबकि 2 नाबालिगों को किशोर न्यायालय सागर भेजा गया, सह आरोपी नरेश नट की शादी तय हो चुकी थी मार्च में थी शादी, मृतक की शादी भी पक्की हो चुकी थी.