शाजापुर: मक्सी टोलनाके के पास हाईवे पर ट्रकों की टक्कर, 2 घायल अस्पताल में भर्ती
महाराष्ट्र के साहदा से ट्रक में पपीता लेकर आ रहे एक ट्रक को पीछे से आ रहे एक ट्रक ने मक्सी के टोल नाके के पास नेशनल हाइवे नंबर 52 पर टक्कर मार दी जिससे साहदा से आगरा जा रहे ट्रक में सवार दोनों चालक लोकेंद्र और सियाराम आगरा निवासी घायल हो गए जिन्हें एम्बुलेंस 1033 में जिला अस्पताल पहुंचाया जहां उनका उपचार जारी है