साइबर थाना नवगछिया में नगर निवासी राजेश कुमार की पत्नी लीना भगत ने 2.86 लाख की हुई साइबर ठगी का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़िता के अनुसार, उनके बैंक खाते से कुल दो लाख 86 हजार रुपये की अवैध निकासी कर ली गई, जिसकी जानकारी उन्हें बाद में मिली। लीना भगत ने बताया कि उनका खाता नवगछिया स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है।