जसराना: हत्या के प्रयास के मामले में वांछित दो आरोपियों को एका पुलिस ने धारू पुल से किया गिरफ्तार
थाना एका पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों विकास पुत्र राजकुमार और रामकृष्ण पुत्र सरनाम सिंह निवासीगढ़ गांव सुजायतपुर थाना एका को धारू पुल से गिरफ्तार कर लिया।