राहुवास: पाणिग्रहण संस्कार व दूल्हन विदाई की रस्म के बाद, दुबला ढाणी रानिवास से हेलिकॉप्टर से दूल्हा लेकर अलीपुरा पहुंचा
Rahuwas, Dausa | Nov 2, 2025 राहुवास तहसील क्षेत्र के अलीपुरा गांव में एक शादी समारोह जिलेभर में काफी सुर्खियों में रहा। इस विशेष समारोह को देखने के लिए पीहर पक्ष व ससुराल पक्ष के गांव में लोगों की खासी भीड़ लगी रही। पाणिग्रहण संस्कार व दूल्हन विदाई की रस्म के बाद दूल्हा सुभाष बैरवा दुबला ढाणी रानिवास बनियाना से अपनी दुल्हन लाली बैरवा को हेलिकॉटर से अपने गांव अलीपुरा लेकर पहुंचा। हेलिकॉ