मेहनगर: जैगहा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में पथ संचलन का आयोजन, लोगों में राष्ट्र के प्रति समर्पित भावना का संदेश
आजमगढ़ जनपद के जैगहा बाजार स्थित सूर्य पुष्प वाटिका मैरेज हाल से मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वाधान में पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । यह बिलरियागंज क्षेत्र का चौथा पथ संचलन कार्यक्रम था जो शांतिपूर्ण और अनुशासित ढंग से संपन्न हुआ । कार्यक्रम में रमाकांत जिला प्रचारक सहित संघ के अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे । पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा ।