अलेवा: कालवन गांव में लगे मेले में आई महिला के गले से सोने की चेन हुई चोरी पुलिस ने दर्ज किया केस
Alewa, Jind | Apr 5, 2024 कालवन गांव में लगे मेले में टोहाना से एक महिला पहुंची थी और इसी दौरान उसके गले से अज्ञात ने सोने की चेन झपट ली। इसके बाद पुलिस ने इस मामले में अज्ञात के खिलाफ चोरी का केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जब वह भीड़ में गई तो इसी दौरान उसके गले से चेन झपट ली गई।