भोरे: मुराडीह स्कूल के पास शराब तस्करी में गिरफ्तार नेपाली नागरिक ने खोले कई राज, जिम संचालक पर मामला दर्ज
भोरे थाना क्षेत्र के मुड़ाडीह स्कूल के पास शनिवार को शराब तस्करी में गिरफ्तार नेपाली नागरिक ने पुलिस के पूछताछ में कई राज बताए है। नेपाल के गंडकी राज्य के नवलपरासी जिले के विनोद सुनार ने पुलिस को बताया कि शराब यूपी के कुशीनगर जिले के कसेया में स्थित ग्रेभीटी जिम संचालक शक्तिनाथ दुबे तस्करी के लिए भेज रहे थे। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।