चकरनगर: डिभोली गांव में 35 वर्षीय युवक के आत्महत्या काण्ड का बड़ा सच आया सामने, महिला के आरोपों की सीसीटीवी कैमरे ने खोली पोल
थाना क्षेत्र के ग्राम डिभोली में बीते दिवस 35 वर्षीय युवक के द्वारा फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने के मामले में मृतिका की पत्नी ने खुद को बचाने के चक्कर में पुलिस पर हत्या करने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे।लेकिन पूरे मामले की सच्चाई जब सामने आई तो पुलिस पर लगाए गए सारे आरोप मिथ्या व निराधार निकले।बुधवार दोपहर करीब 3 बजे पूरी मामले की पब्लिक एप ने पड़ताल की।