टिहरा: बरसात में बेघर हुए दलितों को न मिली ज़मीन न मिला किराया, सरकार की सभी घोषणाएं हुई हवा हवाई: माकपा नेता भूपेंद्र सिंह
Tihra, Mandi | Apr 8, 2024 टिहरा उपतहसील की ग्राम पंचायत तनियार के वार्ड हियुन की दलित बस्ती बाल्ह पर गत वर्ष 13 अगस्त को हुई प्रलयकारी बरसात से हुए भूस्खलन से तीनों तरफ़ मलबा आ गया था, और इसे असुरक्षित घोषित कर दिया गया था, तथा यहाँ के एक दर्ज़न परिवारों को उसी दिन वहां से सुरक्षित जगहों के लिए शिफ्ट कर दिया था और कुछ समय पँचायत घर में ठहराने के बाद अब वे किराये के मकानों में रह रहे है