सिवनी: गोपालगंज में भूख हड़ताल पर बैठे रंजीत साहू ने पंचायत कार्यालय में लगाया ताला, सरपंच-सचिव से विवाद!
Seoni, Seoni | Sep 17, 2025 सिवनी के गोपालगंज गांव में विकास कार्यों की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे रंजीत साहू ने प्रदर्शन के दौरान ग्राम पंचायत कार्यालय में ताला लगाने का प्रयास किया। बुधवार को इस दौरान उनका सरपंच और सचिव से विवाद हो गया और मौके पर हंगामा खड़ा हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और समझाइश देकर स्थिति को शांत कराया।