बीकापुर: CHC तारुन में वायरल फीवर के मरीजों की संख्या बढ़ी, 200 में 142 मरीज निकले, स्टाफ की कमी के बावजूद इलाज जारी
खबर CHC तारुन की है, जहां पर गुरुवार की सुबह से दोपहर ज्यादा समय तक लगातार भारी मरीजों का आवागमन अस्पताल में लगा रहा, वही डॉक्टर सुशील कुमार यादव, फार्मासिस्ट RK वर्मा, CP वर्मा, ट्रेनी फार्मासिस्ट सहित स्टाफ आए मरीजों की जांच और इलाज में लगा रहा, भारी भीड़ के चलते देर तक OPD चलती रही, अस्पताल पर आए 200 मरीजों में 142 मरीज वायरल फीवर से ग्रसित रहे ।