नूरपुर: रणजीत बख्शी जनकल्याण सभा ने जसूर, चौंकी, भड़वार, ठेहड़, खैरियां व थोड़ा में 9 लोगों के घर बनवाने में की सहायता
Nurpur, Kangra | Oct 23, 2025 रणजीत बख्शी जनकल्याण सभा' ने जसूर, चौंकी, भड़वार, ठेहड़, खैरियां व थोड़ा में 9 लोगों की घर बनवाने में सहायता की।संस्था के निदेशक अकिल बक्शी ने वीरवार शाम 5 बजे बताया कि वो एक बात साफ़ कर देना चाहते हैं कि घर बनवाने की ये मदद,सामर्थ्यानुसार, सिर्फ और सिर्फ मानवता के नाते की जा रही है Iकिसी का घर बनवाने का न हमने कभी कोई वादा किया था और न ही कोई आश्वासन दिया था I