लखीमपुर: सीएचसी फरधान में समय पर नहीं पहुंचे डॉक्टर, खाली पड़ी कुर्सी का वीडियो बनाने पर स्टाफ ने मरीज को धमकाया
लखीमपुर खीरी जिले की सीएचसी फरधान में डॉक्टर अपने निर्धारित समय पर नहीं पहुंच रहे हैं। डॉक्टर को दिखाने आए मरीज इधर उधर भटक रहें हैं। डॉक्टर के केबिन में खाली पड़ी कुर्सी का वीडियो बनाने पर सीएचसी के स्टाफ ने मरीज को धमकी देना शुरू कर दिया। खाली पड़ी कुर्सी का वीडियो बनाने वाले शक्स का मोबइल छीनने का प्रयास किया गया है।