मंझनपुर: त्योहारों पर शांति-सौहार्द को लेकर प्रशासन हुआ सख्त, मंझनपुर कलेक्ट्रेट के उदयन सभागार में डीएम-एसपी ने की बैठक
आगामी नवरात्र, दुर्गा पूजा व दशहरा पर्व को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए मंझनपुर कलेक्ट्रेट स्थित उदयन सभागार में जिलाधिकारी मधुसूदन हुल्गी एवं पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने संयुक्त बैठक की। बैठक में जनपदभर से आए संभ्रांत नागरिकों के साथ उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।