रोहट: जंगली सूअर ने किसान पर किया हमला, किसान हुआ घायल
Rohat, Pali | Oct 11, 2025 खेत में झाडिया काट रहे 35 साल के किसान पर अचानक सूअर ने हमला कर दिया इसके चलते वह बुरी तरह से जख्मी हो गया इलाज के लिए उसे अस्पताल लाया गया वह उपचार जारी है परिजनो ने बताया कि शुक्रवार शाम को रोहट निवासी गिरधारी चौकीदार उम्र 35 साल खेत की सीमा के पास उगी गाड़ियों को काट रहा झाड़ियों को काट रहा था इस दौरान झाड़ियां में निकले सूअर ने अचानक उसे पर हमला कर दिया