निवाड़ी: नाबालिग से बलात्कार करने वाले पटवारी और ड्राइवर को न्यायालय ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा
Niwari, Niwari | Sep 27, 2025 पीडिता ने थाना ओरछा में एक लिखित आवेदन इस आशय का पेश किया कि उसकी कक्षा 11वी के अर्धमासिक परीक्षा चल रही थी इसलिऐ वह दिनांक 02.01.2021 को निवाडी गई थी दो तीन दिन से उसके पेट में दर्द हो रहा था इसलिए वह अपनी दोस्त के पापा बृजेश खरे के साथ उनकी कार में अपने घर ओरछा जा रही थी, निवाडी निकलते ही ब्रजेश खरे ने उसके साथ गलत हरकते करना शुरू कर दिया था।