मनोहर थाना पुलिस ने बीनागंज रोड के मेडी वाला पूरा स्कूल के पास एक बोलेरो गाड़ी की चेकिंग की गई । 13 कार्टूनों में रखी 614 अवैध देशी शराब के पव्वे पाए गए । इस पर बोलोरो गाड़ी व शराब को जप्त किया गया । दो आरोपी कामखेड़ा थाना क्षेत्र के पिपल्या निवासी प्रवीण भील व बुधवाड़ा निवासी हरिओम लोधा को गिरफ्तार किया गया।