जामा प्रखंड गुनछुआ गांव में पीसीसी सड़क निर्माण किया जा रहा है।निर्माण कार्य में काफी अनियमितता है जिसके चलते ग्रामीणों ने काम बंद करा दिया था।शनिवार 3 बजे ग्रामीणों ने पत्रकार को बताते हुए आरोप लगाया संवेदक अपने मनमानी ढंग से बिना किसी नापतोल के ढलाई कर रहा है,साथ हीं ढलाई के बाद में पानी डालना चाहिए वो भी नहीं डाल रहा है।जिससे सड़क में मजबूती नहीं आएगी।