छोटीबलिया मिरसीकार का टोला का एक किशोर डीएमडी रोग से ग्रसित परिजन सरकार से इलाज के लिए लगा रहे गुहार एक व्यक्ति ने बताया कि उनका पुत्र डीएमडी रोग से ग्रसित है जिसका इलाज काफी महंगा है वह ई-रिक्शा चलाकर अपने पुत्र का जहां तक हो सका इलाज करवाया परंतु इलाज महंगा होने के कारण वह सरकार से इलाज को लेकर गुहार लगाया है