जानसठ: भोपा क्षेत्र के बाणगंगा खादर में लापता व्यक्ति की खोज के लिए गोताखोर टीम का सर्च अभियान, कल रेत निकालते समय हुआ लापता
भोपा के बाणगंगा खादर में सोमवार शाम 6:00 के आसपास ग्रामीण की मदद से गोताखोर की टीम द्वारा लगातार गंगा में सर्च अभियान, आपको बताते चले बीते कल रेत निकालते हुए 45 वर्षीय चंद्र बोस गहरे पानी में लापता हो गया था जिसमें आसपास के लोगों की माने तो मगरमच्छ निकल गया लेकिन अभी तक लापता व्यक्ति की बॉडी नहीं मिली, परिजनों में कोहराम