रावतसर पुलिस थाने में तेज व लापरवाही से ट्रैक्टर ट्रॉली चलाकर कर कार में टक्कर मारने के आरोप में अज्ञात चालक पर मामला दर्ज हुआ है पुलिस से गुरुवार को जरिए प्रेस नोट मिली जानकारी अनुसार अजय जाट निवासी गंधेली ने मामला दर्ज करवाया कि रावतसर नोहर रोड पर अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली चालक ने उसके ताऊ के लड़के मदनलाल की कार में टक्कर मारी जिससे तीन जनों को चोट आई है।