गढ़पुरा: गढ़पुरा प्रखंड के ई किसान भवन, कोरैय व गढ़पुरा पंचायत में खरीफ कृषि जनकल्याण चौपाल का आयोजन
गतपुरा प्रखंड की आई किसान भवन परिसर के अलावे प्रखंड के कोर पंचायत एवं गढ़पुरा पंचायत में खरीद कृषि जन कल्याण चौपाल का आयोजन अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के नेतृत्व में किया गया. इस दौरान मोटे अनाज एवं वैज्ञानिक पद्धति की खेती करने पर जोड़ दी गई.