पातेपुर: पातेपुर के श्री राम जानकी मठ में अन्नकूट महोत्सव का आयोजन, प्राचीन काल से जारी है परंपरा
पातेपुर के अतिप्राचीन श्रीराम जानकी मठ में प्राचीन काल से चली आ रही परंपरा के अनुसार अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया। मठ के मठाधीश बाबा विश्वमोहन दास जी महाराज के नेतृत्व में आयोजित महोत्सव में 56 भोग के साथ अन्नकूट बनकर भगवान को अर्पित किया गया। उसके पश्चात बुधवार की देर रात 8 बजे के करीब भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। महोत्सव में हजारों लोग महुंचे।