धरनावदा थाना क्षेत्र के ग्राम खेजरा में पुरानी रंजिश के चलते अंतिम संस्कार के दौरान फायरिंग की घटना सामने आई। गोली लगने से 40 वर्षीय मोहरबाई पारदी गंभीर रूप से घायल हो गईं। परिजनों ने उन्हें गुना के श्री बालाजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां आईसीयू में उपचार जारी है। पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपियों की तलाश कर रही है।