कैराना तहसील क्षेत्र में पिछले कई दिनों से सुबह और रात के समय वातावरण में घना कोहरा छाया रहता है, जिस कारण दृश्यता कम होने के चलते हादसों का डर बना रहता है। पुलिस द्वारा अवैध रूप से सड़क किनारे खड़े होने वाले वाहनों पर कार्रवाई शुरू हो गई है। रविवार को नगर के शामली मार्ग पर नो पार्किंग जोन में खड़ी प्राइवेट बस और कार के कारण वाहनों की लंबी कतारें लग गई।