मोतिहारी: मलाही में नदी से निकाला गया मगरमच्छ, गांव में लोगों के घर के पास मचा हड़कंप
मलाही में नदी से निकलकर एक मगरमच्छ गांव मे घर के पास पहुंच गया है। जिससे उक्त गांव में हड़कंप मच गया है। मगरमच्छ को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई है। मलाही के बाबू टोला में विपिन सिंह के घर के पास उक्त मगरमच्छ पहुंचा है अरेराज प्रखंड के उप प्रमुख रवि भूषण सिंह उर्फ माधव सिंह के द्वारा स्थानीय पुलिस एवं वन विभाग को सूचना दी गई है। आप तस्वीरों के माध्य