शिवपुरी नगर: पति के साथ मायके जाते समय महिला बाइक से गिरकर घायल, जिला अस्पताल में भर्ती
अशोक जाटव निवासी बिजरौनी ने बताया कि वह रविवार की सुबह करीब 6:00 बजे बाइक से पत्नी को छोड़ने उसके मायके चितारा जा रहा था तभी बामौर और चितरा गांव के बीच पत्नी विमला चलती बाइक से गिर गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल शिवपुरी में भर्ती कराया गया है।