गुना नगर: टेकरी मंदिर में दर्शन करने गए शिक्षक के ब्रांडेड जूते चोरी, कैंट थाने में शिकायत दर्ज
गुना शहर की हनुमान टेकरी पर दर्शन के दौरान एक सरकारी शिक्षक के जूते चोरी हो गए। विंध्याचल कॉलोनी निवासी राजेश शर्मा ने कैंट थाने में आवेदन देकर जूते तलाशने की मांग की है। आरती के बाद नीचे उतरने पर हाथ धोने की जगह रखे जूते गायब मिले। चार हजार से अधिक कीमत के जूते चोरी होना और CCTV के बावजूद घटना होना श्रद्धालुओं की आस्था पर सवाल खड़े करता है।