बांसजोर: बोगेंरा अदेल बेड़ा क्षेत्र में बिजली गुल, पर्व पर भी बिजली नहीं रहने से ग्रामीणों में नाराज़गी
बांसजोर प्रखंड क्षेत्र के बोंगेंरा,डोंगापानी, अदेल बेड़ा आदि क्षेत्रों में सोमवार को दिपावली का पर्व मनाया जा रहा है परंतु क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में बिजली त्यौहार होने के बावजूद बिजली नदारत है, ग्रामीणों ने बताया कि बिजली आपूर्ति विद्युत सबस्टेशन कोनमेरला से की जाती है, बिजली कर्मीयों को पुछे जाने पर कहा गया कि गये थे पर फोलट नहीं बना तो।