बूंदी: 27 और 28 नवंबर को जिले में रिक्त राशन दुकानों के लिए होगा साक्षात्कार
Bundi, Bundi | Nov 26, 2025 27 नवंबर को रायथल तहसील की ग्राम पंचायत बम्बोरी व लालपुरा, तालेड़ा तहसील की लाडपुर, डाबी व लक्ष्मीपुरा तथा इन्द्रगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत दौलतपुरा ,28 नवंबर को हिण्डोली विधानसभा क्षेत्र की चतंरगज, पगारा, विजयगढ, बडोदिया एवं महिला आरक्षित धोवडा पंचायत सहित नैनवां तहसील की मोडसा (प्रथम) और माणी पंचायतों के लिए साक्षात्कार होंगे।